Gorakhpur: मोहद्दीपुर में पुलिस से मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, दर्ज हैं 33 केस; गिरफ्तार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कैंट पुलिस के मुताबिक , पिपराइच थाने से गैंगस्टर के मामले में सूरज चौहान वांछित था, इसपर 10 हजार का इनाम रखा गया था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Police arrested a wanted criminal in an encounter in Gorakhpur

कैंट थाने की पुलिस से बृहस्पतिवार की देर रात मोहद्दीपुर इलाके में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश की पहचान जंगल धूषण निवासी सूरज चौहान के रूप में हुई। उसने अपने दूसरे साथी का नाम वनटांगिया निवासी बिल्लू उर्फ राम सुधारे निषाद बताया है।

कैंट पुलिस के मुताबिक , पिपराइच थाने से गैंगस्टर के मामले में सूरज चौहान वांछित था, इसपर 10 हजार का इनाम रखा गया था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि कैंट इलाके के रेलवे चौकी क्षेत्र से एक महिला से 30 अप्रैल को लूट हुई थी। बदमाशों ने महिला का बैग और मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में बदमाशों की तलाश चल रही थी। बृहस्पतिवार की रात कैंट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी कि इस बीच लुटेरों के बारे सूचना मिली। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

एसपी सिटी ने बताया कि सूरज पर कुल 33 केस दर्ज है। पिपराइच थाने से गैंगस्टर के मामले में वह वांछित था उसके ऊपर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। बदमाश के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक के अलावा एक देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है। दूसरे बदमाश बिल्लू उर्फ राम सुधारे की तलाश में  पुलिस टीम जुट गई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई