Planet News India

Latest News in Hindi

UP Road Accident: बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस पलटी, एक की मौत, 35 यात्री घायल

बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस कछला के पास अचानक पलटने से एक की मौत और 35 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद रात में ही डीएम-एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

one death and 35 passengers injured double decker bus overturned near Kachla

बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस कछला के पास अचानक रात एक बजे पलट गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 35 से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डीएम रात में ही मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा है।

बरेली से जयपुर जा रही डग्गामार डबल डेकर बस उझानी थाना क्षेत्र के कछला रोड पर गांव देहमू के पास सोमवार रात करीब एक बजे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 55 यात्री सवार थे, जिनमें से घटना में करीब 35 यात्री (महिलायें व बच्चे सहित) घायल हो गए।

सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी उझानी एवं मेडिकल कालेज बदायूं में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।  अन्य घायल यात्री उपचाराधीन हैं। सभी घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। चालक के शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा है।

सूचना मिलते ही डीएम अवनीश कुमार राय, एसएसपी डॉ बृजेश सिंह ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा घायलों का हाल जाना है

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *