Planet News India

Latest News in Hindi

War 2 Teaser: बर्थडे पर Jr NTR ने किया जंग का एलान, ऋतिक रोशन से इस दिन होगी टक्कर

War 2 Teaser Release: फैंस का इंतजार खत्म हुआ। ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर हुआ रिलीज। जानें टीजर में क्या है खास।

 

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ का मच अवेटेड टीजर आज जारी हो गया है। इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज करके जूनियर एनटीआर के फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर की शुरूआत जूनियर एनटीआर के वॉइस ओवर के साथ होती है। जिसमें वो ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को चैलेंज कर रहे हैं। वो कबीर को इंडिया का बेस्ट सोल्जर और रॉ बेस्ट एजेंट बताते हुए कहता है वॉर के लिए तैयार हो जाओ। टीजर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। जो ये दिखाता है कि फिल्म में इस बार पिछली बार से ज्यादा एक्शन होगा। टीजर में फॉर्मूला वन रेसिंग, ट्रेन पर फाइटिंग और प्लेन के सीक्वंस भी देखने को मिल रहे हैं। टीजर में इस्तांबुल के अलावा किसी बर्फीले शहर की भी झलक मिली है। साफ है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त फेस ऑफ देखने को मिलेगा। हालांकि, टीजर में ऋतिक का कोई डायलॉग नहीं है। फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Hrithik Roshan War 2 Teaser Has been Released On Occasion Of Jr NTR Birthday
जूनियर एनटीआर ने चुनी डेब्यू के लिए परफेक्ट फिल्म
‘वॉर 2’ में सबसे ज्यादा इंतजार जूनियर एनटीआर के लुक का था। अब टीजर में देखकर ये पता चलता है कि जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए एक दम परफेक्ट फिल्म चुनी है। टीजर में जूनियर एनटीआर काफी फिट नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक नई हेयरस्टाइल भी रखी है। ऋतिक का मुकाबला करने के लिए एनटीआर ने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है, जो उनके लुक में दिखती है। पहली बार विलेन के रोल में नजर आ रहे जूनियर एनटीआर फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।
Hrithik Roshan War 2 Teaser Has been Released On Occasion Of Jr NTR Birthday
और भी ज्यादा हैंडसम व शातिर हुए ऋतिक
टीजर में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में रॉ एजेंट कबीर की भूमिका में नजर आए हैं। इस बार ऋतिक ‘वॉर’ से भी ज्यादा हैंडसम और डाइशिंग लुक में दिखे हैं। साथ ही उन्होंने एक्शन का लेवल भी इस फिल्म में बढ़ाया है। टीजर में ऋतिक और एनटीआर का फेसऑफ देखने को मिला है। जहां दोनों इंटेस लुक देते हुए फाइट करते दिख रहे हैं।
Hrithik Roshan War 2 Teaser Has been Released On Occasion Of Jr NTR Birthday
कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का
‘वॉर 2’ में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, टीजर में कियारा को ज्यादा स्पेस नहीं मिला है। 1 मिनट 34 सेकेंड के इस टीजर में कियारा के सिर्फ दो सीन हैं। एक सीन में वो बिकनी में ग्लैमर का तड़का लगाते दिखी हैं। वहीं उनका दूसरा सीन ऋतिक के साथ किसी गाने से मालूम पड़ता है। देखना ये है कि फिल्म में कियारा को कितना स्क्रीन स्पेस मिला है और उनकी भूमिका कितनी अहम होने वाली है।स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है ‘वॉर 2’
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ये साल 2019 में आई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का सीक्वल है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में नजर आएंगे। जबकि जूनियर एनटीआर फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *