Encounter In UP: एक लाख का इनामी ढेर, एसओ को लगी गोली…बुलेट-प्रूफ जैकेट ने बचाई जान; बदमाश पर 48 मुकदमे दर्ज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गोंडा में पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर हो गया। उस पर 48 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान एसओ को भी गोली लगी। लेकिन, बुलेट-प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वह बाल-बाल बच गए।

criminal killed during encounter in Gonda who carrying bounty of one lakh More than 48 case registered

यूपी के गोंडा में सोमवार की आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश ढेर हो गया। उसकी पहचान सोनू उर्फ भुर्रे निवासी कादीपुर, करनैलगंज के रूप में हुई। इस पर एक लाख का इनाम घोषित था।

मुठभेड़ उमरी बेगमगंज क्षेत्र के सोनौली गांव के पास हुई। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 24 अप्रैल को उमरी के डिक्सिर गांव में चोरी के दौरान हत्या के मामले में पुलिस को सोनू की तलाश थी। सोमवार की रात उसके सोनौली गांव के पास होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक गोली एसओ की बुलेट-प्रूफ जैकेट में लगी। इससे वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में सोनू को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू के खिलाफ 48 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह एक लाख का इनामी था
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई