IPL 2025: दिग्वेश राठी पर लगा एक मैच का बैन और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, अभिषेक से भिड़ने की मिली सजा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इस सीजन में अब तक दिग्वेश के पांच डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, जिसके कारण उन्हें एक गेम के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब दिग्वेश 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2025: Digvesh Rathi banned for one match and fined 50 percent of match fee, punished for clashing Abhishek

आईपीएल 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ के दिग्वेश राठी सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे। आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से उन पर एक मैच का बैन लगा है। साथ ही मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगा है। लखनऊ और सनराइजर्स के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया।

दिग्वेश के पांच डिमेरिट पॉइंट हो चुके
इस सीजन में अब तक दिग्वेश के पांच डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, इसी वजह से उन्हें एक गेम के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब दिग्वेश 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। लखनऊ की टीम सोमवार को सनराइजर्स के खिलाफ हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई