Planet News India

Latest News in Hindi

KL Rahul: केएल राहुल के शतक पर पत्नी अथिया ने लुटाया प्यार, सुनील शेट्टी ने दामाद को बताया ‘तूफान’

Suniel Shetty-Athiya Shetty: अथिया शेट्टी अपने पति क्रिकेटर केएल राहुल की सबसे बड़ी चीयर लीडर हैं। अब राहुल के आईपीएल में ऐतिहासिक शतक पर अथिया और सुनील शेट्टी ने राहुल पर प्यार लुटाया है।

Suniel Shetty And Athiya Shetty Shows Love On KL Rahul For His Historical Century In IPL

अभिनेता सुनील शेट्टी अपने दामाद क्रिकेटर केएल राहुल की प्रशंसा करने और उनको चीयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर केएल राहुल के आईपीएल में ऐतिहासिक शतक जड़ने पर सुनील शेट्टी और केएल राहुल की पत्नी व अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने राहुल की तारीफ की है और उनको चीयर किया है।

राहुल ने बनाया इतिहास
रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। ये शतक जड़ते ही राहुल आईपीएल के इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। राहुल की इस उपलब्धि पर ससुर सुनील शेट्टी और पत्नी अथिया शेट्टी ने राहुल को बधाई दी।

अथिया ने लुटाया प्यार
अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा राहुल की तारीफ करते हुए एक पोस्ट को फिर से शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा, “बीस्ट के बल्ले से पांचवां आईपीएल शतक।” इसे फिर से पोस्ट करते हुए अथिया ने बस एक लाल दिल वाला इमोजी जोड़ा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *