Planet News India

Latest News in Hindi

UP Encounter: ‘पुलिसवालों का रोज का ड्रामा, गाड़ी चढ़ाकर मार डालो’, ये बात कहते हुए बदमाशों ने सिपाही को रौंदा

जौनपुर में पिकअप से कुचल कर हेड कांस्टेबल की हत्या करने वाले बदमाशों ने कहा कि था पुलिस वालों का रोज का ड्रामा है, गाड़ी चढ़ाकर मार डालो, तब सुधरेंगे। पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में यह बात लिखी गई है।

Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर पिकअप सवार तस्करों ने हेड कांस्टेबल को यह कहते हुए रौंद दिया था, पुलिस वालों का रोज-रोज का ड्रामा हो गया है, इन पर गाड़ी चढ़ाकर इन्हें मार डालो, तभी सुधरेंगे। पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में यही बात लिखी गई है। पशु तस्करों के हमले में हेड कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गई। केराकत सर्किल में 59 पशु तस्कर चिन्हित हैं, अब इन पशु तस्करों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। केराकत थाने में 27 पशु तस्कर चिन्हित हैं लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई। जलालपुर थाने में 16 पशु तस्करों में से पांच को जेल भेजा जा चुका है।

Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

गौराबादशाहपुर में चिन्हित सात पशु तस्करों में चार पर कार्रवाई हुई है। चंदवक में कुल 9 पशु तस्कर चिन्हित हैं, जिनमें से एक को कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में सीओ अजीत रजक ने बताया कि हेड कांस्टेबल की मौत के मामले में जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें पशु तस्करी की धारा नहीं है। विवेचना के समय धारा बढ़ाई जाएगी।
Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

पिकअप से कुचल कर हेड कांस्टेबल की हत्या, मुठभेड़ में एक पशु तस्कर ढेर
जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर शनिवार की रात 11:40 बजे पशु तस्करों ने पिकअप से कुचलकर हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह की हत्या कर दी। घटना के बाद 15 थानों की पुलिस ने रात करीब 3:30 बजे सतमेसरा गांव में बाइक से भागते पशु तस्करों को घेर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सीने में गोली लगने से पशु तस्कर सलमान निवासी मुथरापुर कोठवा, थाना जलालपुर ढेर हो गया, जबकि नरेंद्र यादव निवासी रमना चौबेपुर, वाराणसी और गोलू निवासी टड़िया थाना अलीनगर, चंदौली पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

पिकअप चालक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वाराणसी की तरफ भागा
शनिवार की रात किसी तस्कर के आने की सूचना पर एसओजी के साथ चंदवक और जलालपुर थाने की पुलिस टीम ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित खुज्जी मोड़ पर घेराबंदी कर रखी थी। रात करीब 11:40 बजे आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप आती दिखी। पुलिस को देखकर पिकअप चालक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वाराणसी की तरफ भाग निकला।

Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi
मगर पुलिस ने रेलवे क्राॅसिंग पर रास्ता बंद कर रखा था। चालक ने वापस खुज्जी मोड़ की तरफ गाड़ी घुमा दी। मगर यहां बैरिकेडिंग देखकर चालक पिकअप को पटरी पर ले गया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह (36) निवासी गांव उकनी, थाना सकलडीहा जिला चंदौली को कुचल दिया।
Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

ब्रेन हैमरेज होने के कारण दुर्गेश सिंह की मौत
इसके बाद वह पिकअप सहित मारिकपुर गांव के रास्ते भाग निकला। वहीं, निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह तत्काल दुर्गेश सिंह को ट्रॉमा सेंटर ले गए। लेकिन ब्रेन हैमरेज होने के कारण दुर्गेश सिंह की मौत हो गई। शनिवार रात ही उप निरीक्षक कौशल सिंह की तहरीर पर पिकअप के अज्ञात चालक और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चंदवक थाने में दर्ज किया गया।

Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

शनिवार की देर रात पिकअप सवार चालकों ने चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ के पास हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह को रौंद दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में सतमेसरा गांव में घेराबंदी की गई थी। मुठभेड़ में हुई फायरिंग में तीन पशु तस्कर घायल हुए थे। इनमें उपचार के लिए ले जाते समय एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दो तस्करों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इन्हीं पशु तस्करों ने जलालपुर में एसआई प्रतिमा सिंह समेत 4 पुलिस कर्मियों को कुचला था। चारों पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *