Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल के जन्मदिन पर उनके पिता शाम कौशल ने उन्हें एक खास अंदाज में बधाई देते हुए एक प्यारा वीडियो साझा किया है। जानिए वीडियो में क्या है खास।
अभिनेता विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर खुद को स्थापित करने वाले विक्की कौशल को उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी जा रही हैं। इसी क्रम में विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने भी विक्की कौशल को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शाम कौशल ने एक प्यारा सा वीडियो साझा करके विक्की कौशल को हैप्पी बर्थडे पुत्तर कहा है।
पिता ने साझा किया प्यारा वीडियो
शाम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना और विक्की कौशल का एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में विक्की और शाम कौशल बीच के किनारे कदमताल कर रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। वीडियो में दो मुस्कुराते चेहरों के साथ खुले हाथों वाले इमोजी के साथ ‘हैप्पी बर्थडे पुत्तर’ लिखा हुआ है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us