UP: प्रदेश को मिलेंगे दो नए फोरलेन हाईवे, बहजोई से सैफई और इटावा से झांसी तक होगा निर्माण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

प्रदेश में उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर के तहत 552 किमी की ग्रीनफील्ड परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। सरकार की योजना प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी करने की है।

state will get two new four-lane highways construction done from Bahjoi Saifai Etawah Jhansi
उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई से सैफई और इटावा से झांसी तक नया फोरलेन हाईवे बनेगा। उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर के तहत कुल 552 किमी लंबी ग्रीनफील्ड परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। शीघ्र ही इनकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी।

योगी सरकार ने प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की योजना तैयार की है। संभल में बहजोई और सैफई (इटावा) के बीच 156 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा। वहीं इटावा से झांसी के बीच भी 156 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे तैयार होगा। यहां बता दें कि ग्रीनफील्ड हाईवे उस नए मार्ग को कहते हैं, जहां जमीन अधिग्रहीत कर एकदम नई सड़क बनाई जाती है।

इसी तरह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से झारखंड के मेदिनीनगर को जोड़ने के लिए 180 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह ऊंचाहार और राजापुर (चित्रकूट) के बीच भी 60 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण होगा। यानी उत्तर प्रदेश में कुल 1989 किमी का उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर बनेगा। इससे प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई