मॉक ड्रिल: एयर स्ट्राइक का सायरन बजते ही जमीन पर लेटे लोग, घरों में लगी आग; घायलों को अस्पताल ले गईं गाड़ियां

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Mock drill in Lucknow: लखनऊ के पुलिस लाइन मैदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीएम योगी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Mock drill: Lucknow went dark at 7 o'clock, air strike siren sounded, people lay on the ground; vehicles took

संभावित हमले को लेकर लोगों को अलर्ट करने और हमले के दौरान जरूरी कदम उठाने के लिए लखनऊ के पुलिस लाइन मैदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीएम योगी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस आयोजन में पुलिस के साथ-साथ एनडीआरफ, एसडीआरफ, सिविल डिफेंस, फॉयर और मेडिकल से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।

Mock drill: Lucknow went dark at 7 o'clock, air strike siren sounded, people lay on the ground; vehicles took
पुलिस लाइन में एयर स्ट्राइक से बचने के लिए बुधवार शाम मॉकड्रिल की गई। इस मॉकड्रिल को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्री, विधायक, स्कूली बच्चे और आम लोग पहुंचे थे। 17 मिनट चली मॉकड्रिल ने एयर स्ट्राइक के बाद क्या करना होता है और कैसे राहत व बचाव कार्य किया जाता है, इसको दिखाया गया।

मॉकड्रिल के लिए पुलिस लाइन के ग्राउंड को एक छोटे से शहर का रूप दिया गया। बिल्डिंग बनाई गई, पार्क बना गया। बाजार का रूप दिया गया। वीआईपी भवन तैयार किया गया। शहर में लोगों की मौजूदगी दिखाई गई। सिविल डिफेंस के कुछ लोग आम नागरिक बने। सीएम के आने से पहले मॉकड्रिल का रिहर्सल भी किया गया। सीएम का काफिला शाम करीब 7:18 पर पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचा। इसके बाद मॉकड्रिल शुरू की गई। इस दौरान ग्राउंड में एक शहर में होने वाली आम गतिविधि प्रदर्शित की गई। कुछ लोग पार्क मेंं घूम रहे थे, कुछ सामान खरीद रहे थे। कुछ लोग घरों में बैठे थे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई