राजस्व वादों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए : DM

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज राजस्व विभाग की सी0एम0 डैशबोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
▶️सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन स्तर से सी0एम0 डैशबोर्ड लगातार समीक्षा होती है अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
▶️ अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए गए कि जो भी आय तथा जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाएं उसकी जांच उचित प्रकार से करायी जाए।
▶️समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तालाब तथा पट्टा आवंटन में जो भी कार्य अधूरा रह गया है उसे अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।
▶️राजस्व वादों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा अपनी-अपनी कोर्ट में यह देख लें कि लेखपाल स्तर से कितने मामले पेण्डिंग चल रहे हैं तथा कितनों का निस्तारण हो गया है।
▶️ अपने क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र भेजे कि सड़क पर कोई भी आवारा पशु न घूमें, निराश्रित पशुओं को आश्रयस्थल पर भेजा जाये।
▶️पी.ओ. डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति में सुधार किया जाए, जिससे रैंक प्रभावित ना हो।
▶️जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि कृषक दुर्घटना में जो भी आवेदन लम्बित हैं उन्हें एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कराया जाए। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष अपने टारगेट को पूर्ण करे।
▶️ किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान शत प्रतिशत न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समयान्तर्गत भुगतान करने के निर्देश दिये गये।
▶️हाउस टैक्स/वाटर टैक्स में नगर निगम की स्थिति खराब चल रही है, उसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई