DC vs RCB: फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ फंसते हैं विराट कोहली? आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी कोच ने दिया जवाब, जानें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आईपीएल में पहले भी बीच के ओवरों में कोहली के स्पिनरों के खिलाफ खेलने पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन पिछले साल की बात करें तो मालोलन ने कहा कि कोहली को अलग थलग करना उचित नहीं है।

DC vs RCB: Does Virat Kohli get stuck against spin bowlers? RCB spin bowling coach gave the answer, know IPL

आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से है। इस मैच को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। आरसीबी की टीम दिल्ली से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं, सभी की नजरें आरसीबी से खेलने वाले दिल्ली के विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। पेसर्स से लेकर स्पिनर्स तक, उन्होंने हर गेंदबाज की धुनाई की है। स्पिनर्स के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट भी सुधरा है। अब इस पर आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि कोहली को स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए अतिरिक्त अभ्यास की जरूरत नहीं है।

आईपीएल में पहले भी बीच के ओवरों में कोहली के स्पिनरों के खिलाफ खेलने पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन पिछले साल की बात करें तो मालोलन ने कहा कि कोहली को अलग थलग करना उचित नहीं है। मालोलन ने कहा, ‘पिछले सत्र में केवल विराट ही ऐसा नहीं थे जो वांछित स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। बल्कि यह पूरी टीम थी। इसलिए मुझे लगता है कि पूरी टीम के साथ हुआ। और यही हुआ। यह पहला भाग है।’
उन्होंने कहा, ‘दूसरा भाग व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली के बारे में है। उन्हें बाएं हाथ के स्पिन और लेग स्पिन के खिलाफ अतिरिक्त अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने 20-25 वर्षों तक बल्लेबाजी की है।’ मालोलन ने कहा, ‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्हें बस यह तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं और किसी विशेष गेंदबाज से कैसे निपटना चाहते हैं। वह इतने लंबे समय से खेलने के बाद भी लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। जो मेरे लिए अविश्वसनीय है।’

हेड टु हेड में आरसीबी काफी आगे
आईपीएल में चीजें तेजी से बदल सकती हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली और आरसीबी दोनों के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से दिल्ली ने 12 और बेंगलुरु ने 19 मैच जीते हैं। एक का कोई नतीजा नहीं निकला। साल 2021 से दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ सात में से सिर्फ दो ही मैच जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और छह में उन्हें हार मिली है। आरसीबी के खिलाफ होम ग्राउंट पर दिल्ली की टीम सिर्फ चार ही मैच जीत सकी है।
planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई