DC vs RCB Playing-11: दिल्ली से उसके घर में बदला लेने उतरेगा बेंगलुरु, दोनों टीमों शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

DC vs RCB Playing 11 Today Prediction : आईपीएल में चीजें तेजी से बदल सकती हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली और आरसीबी दोनों के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। इस मैच में भारत के दो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल के बीच जंग देखने को मिलेगी।

DC vs RCB Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi

आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर खेला जाना है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती होगी। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं और आज का मुकाबला शीर्ष स्थान पर अपना दावा मजबूत करने के लिए होगा। फिलहाल दिल्ली की टीम 12 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है, जबकि बेंगलुरु के भी 12 अंक हैं, लेकिन गुजरात से खराब नेट रन रेट की वजह से यह टीम तीसरे स्थान पर है। आज जीतने वाली टीम के 14 अंक हो जाएंगे।

हेड टु हेड में आरसीबी काफी आगे
आईपीएल में चीजें तेजी से बदल सकती हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली और आरसीबी दोनों के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से दिल्ली ने 12 और बेंगलुरु ने 19 मैच जीते हैं। एक का कोई नतीजा नहीं निकला। साल 2021 से दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ सात में से सिर्फ दो ही मैच जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और छह में उन्हें हार मिली है। आरसीबी के खिलाफ होम ग्राउंट पर दिल्ली की टीम सिर्फ चार ही मैच जीत सकी है।

कोहली और राहुल में होगी जंग
इस मैच में भारत के दो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल के बीच जंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी आकर्षण का केंद्र होंगे। ऑस्ट्रेलिया के दोनों तेज गेंदबाज हेजलवुड और स्टार्क पहले ही दिखा चुके हैं कि वे अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए कितना महत्व रखते हैं।

हेजलवुड-स्टार्क के बीच दिखेगी टक्कर
हेजलवुड टूर्नामेंट में 16 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 19वें ओवर में शानदार प्रदर्शन करके आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके हमवतन स्टार्क भी प्रभाव छोड़ने में पीछे नहीं रहे हैं। संयोग से उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसे देखते हुए कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है कि दोनों के बीच अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए जबरदस्त टक्कर दिखेगी।

कुलदीप और सुयश में भी मुकाबला
अगर स्पिन विभाग की बात करें तो दिल्ली के कुलदीप यादव ने पूरे आईपीएल में बीच के ओवरों में अपनी गुगली से बल्लेबाजों को परेशान किया है और विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आठ मैचों में 12 विकेट लेने के अलावा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने 6.50 रन प्रति ओवर की किफायती दर से रन दिए हैं। आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा। दिल्ली के रहने वाले सुयश शर्मा ने भी आरसीबी की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्थानीय परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं जिसका फायदा वह दिल्ली के बल्लेबाजों के खिलाफ उठाना चाहेंगे।

अक्षर और क्रुणाल में कौन जिताएगा टीम को?
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। भले ही उन्होंने चोट के कारण प्रतियोगिता में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपने ओवरों का पूरा कोटा पूरा किया जो टीम के लिए एक और सकारात्मक संकेत है। क्रुणाल पांड्या आरसीबी के लिए इसी तरह की भूमिका निभाएंगे। नौ मैचों में 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

डुप्लेसिस पुरानी टीम के खिलाफ खेल सकते हैं
जेक-फ्रेजर मैकगर्क को बाहर करने के बाद से दिल्ली केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है तथा पूरी संभावना है कि अभिषेक पोरेल और करुण नायर ही पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि, फाफ डुप्लेसिस ने नेट्स सेशन में हिस्सा लिया था और अगर वह खेले तो पोरेल के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। डुप्लेसिस पिछले सीजन तक आरसीबी के कप्तान थे और ऐसे में वह रणनीति बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल  (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्म, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। (दुष्मंथा चमीरा इम्पैक्ट सब हो सकते हैं)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। (सुयश शर्मा इम्पैक्ट सब हो सकते हैं)

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई