भीषण गर्मी और प्रदूषण से बचना है पौधारोपण करें- डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रकृति प्रहरी हुए सम्मानित


गांव रुहेरी में सासनी विज्ञान क्लब, सुशीला फाउंडेशन एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मंगलवार को आयोजित कार्रक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया एवं सुशीला देवी अध्यक्ष सुशीला फाउंडेशन ने डॉ राजेश कुमार ने की। संचालन मोहम्मद अनीस खान, अनीता वर्मा एवं डॉ सतना ने किया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि दुनिया के 193 से अधिक देश 1970 से प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाते हैं। जिसका उद्देश्य पृथ्वी के जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण पर लोगों को जागरूक करना है। इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम ष्हमारी शक्ति हमारा ग्रह है। इस अवसर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें अनीता मंदिलवार सपना, अशोक कुमार टोंडे छत्तीसगढ़, रश्मि उनियाल व नेत्र सिंह भंडारी उत्तराखंड, के वेंकटेश्वर लू आंध्र प्रदेश, दिलीप कुमार मिश्रा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से सुजाता, विनीत श्रीवास्तव, ईरा सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राजकुमार शर्मा, डॉ राज बहादुर, सीमा राव आदि को प्रकृति प्रहरी सम्मान-2025 से अलंकृत किया गया। ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सैकड़ो प्रतिभागियों अर्पिता मंडल दिल्ली, अध्या शर्मा गुजरात, मिथुन कुमार सिन्हा बिहार, मौली ध्रुव छत्तीसगढ़, भावना मोहन महाराष्ट्र एवं ऑफलाइन प्रतिभागी सोनिया, बादल, पायल, अंकित, माधव, सुमन आदि को उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग निशा सक्सेना इटावा एवं ईरा सिंह चंदौली का रहा।