Planet News India

Latest News in Hindi

Gold Price: एक लाख रुपये की दहलीज पर पहुंचा सोना, कमजोर डॉलर व अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध के बीच दमक और बढ़ी

Gold Price: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार को 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका भाव 20 रुपये घटकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं सर्राफ बाजार का विस्तृत हाल।

Gold Price Aaj Ka Sone aur Chandi Ka Bhav Gold and Silver Price news Gold All Time High

कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से बढ़ी अनिश्चितताओं के कारण मांग बढ़ने से दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत एक लाख रुपये की दहलीज पर पहुंच गई। सोने का भाव 1,650 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब आ गया है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार को 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका भाव 20 रुपये घटकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,600 रुपए उछलकर 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह मामूली गिरावट के साथ 97,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव 98000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर

इस वर्ष अब तक पीली धातु की कीमतें पिछले वर्ष 31 दिसंबर से 20,850 रुपये या 26.41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी हैं। चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

कोटक महिंद्रा एएमसी के फंड मैनेजर सतीश डोंडापति ने कहा, “इस साल, व्यापार तनाव, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और कमजोर डॉलर के कारण सोने और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखा गया है। अब तक सोने में 25 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें अमेरिकी प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल को टैरिफ की घोषणा के बाद से 6 फीसदी की बढ़ोतरी भी शामिल है।”

सोने के वायदा भाव में भी उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले सोना वायदा का भाव 1,621 रुपये यानी 1.7 प्रतिशत बढ़कर 96,875 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 3,397.18 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में इसमें कुछ सुधार आया और यह 3,393.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव पहली बार 3,400 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया और इसमें 80 डॉलर प्रति औंस या 2.4 प्रतिशत की तेजी आई।

जानकारों के अनुसार “सोने की कीमतों में सकारात्मक तेजी जारी रही और यह 3,400 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई। व्यापार शुल्क संबंधी अनिश्चितता, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और ट्रेजरी प्रतिफल में वृद्धि से सोने को उछाल मिल रहा है।”

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी व करेंसी रिसर्च के ईबीजी उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, “ईटीएफ निवेशकों के बीच खरीदारी गतिविधियां बढ़ी हैं, जबकि भारत में आगामी त्योहारी मांग से अतिरिक्त समर्थन मिलने की उम्मीद है।”

अमेरिकी डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाने की धमकी के बाद सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। एशियाई बाजार में हाजिर चांदी करीब 1 प्रतिशत बढ़कर 32.85 डॉलर प्रति औंस हो गई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *