ईडन गार्डेंस की पिच को लेकर विवाद बढ़ चुका है। अब इसमें बंगाल क्रिकेट संघ और कमेंटेटर्स आमने-सामने आ चुके हैं। सीएबी ने हर्षा भोगले और साइमन डूल को लेकर बीसीसीआई से शिकायत की है। ये दोनों गुजरात और कोलकाता के बीच मैच में कमेंट्री करते भी नहीं दिखे।

आईपीएल 2025 में ईडन गार्डेंस की पिच को लेकर विवाद बढ़ गया है। कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल द्वारा ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) कड़ी आपत्ति जताई है। सीएबी ने साथ ही दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों की बीसीसीआई से शिकायत भी की है। सीएबी ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि भोगले और डूल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए।
पहले मैच से ही शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, यह विवाद इस सीजन के पहले मैच से ही शुरू हुआ था। पहले मैच में ईडन गार्डेंस में केकेआर का सामना आरसीबी से हुआ था। केकेआर का प्रदर्शन इस मैच में खराब रहा था और आरसीबी से उन्हें हार मिली थी। इसके बाद टीम अपने घरेलू मैदान पर शुरुआती तीन में से दो मैच हार गई थी। इस पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने स्पिनरों के अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया था और इसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई दी थी और कहा था कि वह बीसीसीआई के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
दरअसल, यह विवाद इस सीजन के पहले मैच से ही शुरू हुआ था। पहले मैच में ईडन गार्डेंस में केकेआर का सामना आरसीबी से हुआ था। केकेआर का प्रदर्शन इस मैच में खराब रहा था और आरसीबी से उन्हें हार मिली थी। इसके बाद टीम अपने घरेलू मैदान पर शुरुआती तीन में से दो मैच हार गई थी। इस पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने स्पिनरों के अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया था और इसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई दी थी और कहा था कि वह बीसीसीआई के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
डूल और भोगले ने पिच क्यूरेटर को लताड़ा था
इसके हाद एक वेबसाइट पर पैनल चर्चा के दौरान हर्षा भोगले और साइमन डूल ने पिच क्यूरेटर की आलोचना की थी। डूल ने कहा, ‘पिच क्यूरेटर का काम खेल पर राय देना नहीं है। यह वह नहीं है जिसके लिए उन्हें भुगतान किया गया है। अगर पिच क्यूरेटर यह नहीं समझ पा रहे कि घरेलू टीम की जरूरत क्या है तो फ्रेंचाइजी को अपने होम ग्राउंड किसी और शहर को बना लेना चाहिए।’ हर्षा भोगले ने भी इस राय पर सहमति व्यक्त की थी। भोगले ने कहा था कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए।
इसके हाद एक वेबसाइट पर पैनल चर्चा के दौरान हर्षा भोगले और साइमन डूल ने पिच क्यूरेटर की आलोचना की थी। डूल ने कहा, ‘पिच क्यूरेटर का काम खेल पर राय देना नहीं है। यह वह नहीं है जिसके लिए उन्हें भुगतान किया गया है। अगर पिच क्यूरेटर यह नहीं समझ पा रहे कि घरेलू टीम की जरूरत क्या है तो फ्रेंचाइजी को अपने होम ग्राउंड किसी और शहर को बना लेना चाहिए।’ हर्षा भोगले ने भी इस राय पर सहमति व्यक्त की थी। भोगले ने कहा था कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए।
सीएबी ने बीसीसीआई से की थी शिकायत
इन टिप्पणियों से नाराज सीएबी सचिव नरेश ओझा ने करीब 10 दिन पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को उनके घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने का अनुरोध किया था। दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे। हालांकि, भोगले के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्हें केकेआर के किसी भी मैच के लिए नहीं चुना गया है।
इन टिप्पणियों से नाराज सीएबी सचिव नरेश ओझा ने करीब 10 दिन पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को उनके घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने का अनुरोध किया था। दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे। हालांकि, भोगले के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्हें केकेआर के किसी भी मैच के लिए नहीं चुना गया है।
गुजरात-केकेआर मैच में नहीं की कमेंट्री
यह पुष्टि नहीं हो सकी कि कमेंट्री कार्यक्रम सीएबी की औपचारिक शिकायत से पहले या बाद में तय किया गया था। सीएबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘भोगले और डूल अब केकेआर के घरेलू मैचों के लिए आईपीएल कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, 23 और 25 मई को ईडन गार्डेंस में क्वालिफायर दो और फाइनल होने पर स्थिति बदल सकती है।’ ओझा और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह पुष्टि नहीं हो सकी कि कमेंट्री कार्यक्रम सीएबी की औपचारिक शिकायत से पहले या बाद में तय किया गया था। सीएबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘भोगले और डूल अब केकेआर के घरेलू मैचों के लिए आईपीएल कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, 23 और 25 मई को ईडन गार्डेंस में क्वालिफायर दो और फाइनल होने पर स्थिति बदल सकती है।’ ओझा और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
Author: planetnewsindia
8006478914