जनपद बहराइच : थाना मटेरा से गुमशुदा बालक को 03 घंटे में बरामद कर परिवारजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

00आज दिनांक 20.4.2025 को थाना स्थानीय पर आवेदक बुधराम यादव पुत्र भगौती प्रसाद निवासी रघुनाथपुर थाना मटेरा जनपद बहराइच द्वारा उपस्थित थाना आकर मौखिक रूप से अंकित कराए की बाबत अपने पुत्र लल्लू यादव उम्र करीब 15 वर्ष के घर से बिना बताए कही चले जाने के सम्बन्ध में अंकित कराए । आवेदक के प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना स्थानीय से टीम बनाकर उपनिरीक्षक जैनेंद्र कुमार , उपनिरीक्षक विशाल जयसवाल, हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह को क्षेत्र में मामूर किया गया था उपरोक्त गुमशुदा बालक को छावनी चौराहा जनपद बहराइच से त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया व परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई