वक्फ कानून अभी लागू नहीं हुआ, लेकिन घोटाला सामने आने लगा है. गुजरात में ऐसे 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं
वक्फ कानून अभी लागू नहीं हुआ, लेकिन घोटाला सामने आने लगा है. गुजरात में ऐसे 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जो वक्फ प्रॉपर्टी से किराया वसूलते थे लेकिन अपनी जेबें भरते थे.
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में वक्फ संपत्तियों पर जो दावे किए थे, उसकी सच्चाई अब गुजरात में सामने आई है. शाह ने वक्फ संशोधन कानून पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा था कि चंद लोग वक्फ की प्रॉपर्टी को मामूली दाम पर उठाकर, पीछे से मोटी कमाई कर रहे हैं. ठीक इसी तरह का एक मामला गुजरात में उजागर हुआ, जहां 5 लोगों को वक्फ संपत्तियों से 17 साल तक अवैध रूप से किराया वसूलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
अहमदाबाद में आरोपियों ने काचनी मस्जिद ट्रस्ट और शाह बड़ा कासम ट्रस्ट की 5,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण कर लगभग 100 दुकानें और घर बनाए थे. वक्फ का ट्रस्टी बताकर ये लोग हर महीने इसका किराया वसूलते थे और अपनी जेबें भरते थे. 2008 से 2025 तक इन लोगों ने फर्जी ट्रस्टी बनकर 142.67 करोड़ रुपये का किराया वसूला, जो वक्फ बोर्ड के लिए था. यह राशि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में खर्च होना चाहिए था, मुसलमानों के भले के लिए इस्तेमाल होना चाहिए था, लेकिन यह इनकी जेब में चला गया.