छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र तेज रफ्तार दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत और दो घायल हो गए। दूसरी ओर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के लोहड़ापानी निवासी लीलाधर चौहान और जमुना निवासी कार्तिक पैंकरा की बाइक आपस में भीड़ गई। लीलाधर चौहान लिबरा धान मंडी की ओर से लौट रहा था। वहीं कार्तिक पैंकरा अपने अन्य दो साथियों के साथ लिबरा धान मंडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दोनों की बाइक जोरदार आपस में टकराई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान लीलाधर और कार्तिक की मौत हो गई। वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज जारी है।
दूसरी ओर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र निवासी शरद कैवर्त शुक्रवार को अपनी बाइक से बैंक के काम से धरमजयगढ़ से पत्थलगांव की ओर निकला था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे शरद की मौके पर मौत हो गई।
Author: planetnewsindia
8006478914