Ratlam News: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, अपनी शादी की पत्रिका बाटने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

22 वर्षीय रामलाल, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से अपनी शादी की पत्रिका बांटने सैलाना क्षेत्र में बुआ के घर जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 6 मई को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा परिवार शोक में डूब गया, और दूल्हे की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है।

Ratlam News: Two youths died in a scooter-bike collision on Sailana-Banswara road

रतलाम जिले के सैलाना-बांसवाड़ा मार्ग पर शनिवार शाम दो वाहनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दूल्हे और एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक और एक्टिवा सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

रतलाम के सैलाना-बांसवाड़ा मार्ग पर शनिवार शाम बाइक क्रमांक आर जे 35 एस पी 7693 की सामने से आ रहे एक्टिवा वाहन से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दूल्हे रामलाल पिता राजमल डामोर उम्र 22 वर्ष ग्राम राणापुर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान की तथा एक्टिवा सवार गनी मोहम्मद पिता रहमान रंगरेज उम्र 52 वर्ष निवासी रतलाम की मौके पर हो मौत हो गई। वहीं दूल्हे का रिश्ते का भाई गोविंद और भतीजा मंशू तथा एक्टिवा सवार मो. रफीक पिता छोटे खां उम्र 48 वर्ष निवासी मराठों का वास रतलाम घायल हो गए। सूचना पर सरवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया

सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने बताया कि रतलाम जिले की लास्ट बार्डर पर राजस्थान सीमा के समीप बावड़ीखेड़ा गांव में बाइक सवार रामलाल सामने से आ रहे एक्टिवा सवार में जा भिड़ा।दुर्घटना में दोनों वाहन चालकों की मौत हुई है। तीन घायल हुए है, जिन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है। जांच में सामने आया कि रामलाल अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपनी शादी की पत्रिका बांटने सैलाना क्षेत्र के सेल्यारुंडी में अपनी बुआ के यहां आ रहा था। तभी यह हादसा हुआ।

मृतक दूल्हे रामलाल की राजस्थान के करवी ग्राम के स्व. केशुराम निनामा की बेटी कविता निनामा के साथ 6 मई को शादी होने वाली थी। दुर्घटना के समय भी मृतक दूल्हे रामलाल डामोर के गले में माला थी। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की जानकारी लेकर सूचना पहुंचाई। दोनों मृतकों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज रतलाम पहुंचे। इधर दूल्हे की मौत के बाद उसके गांव परिवार में मातम छा गया। शादी की खुशियां गम में बदल गई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई