UP: दुस्साहस…कार सवारों ने क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक का किया पीछा, फिर घर के सामने की मारपीट; वर्दी फाड़ी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कार सवारों ने अपराध शाखा में तैनात उप निरीक्षक पर हमला कर दिया। घर के सामने गाड़ी से उतरते ही मारपीट शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Police officer beaten up by car riders

एटा में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। बृहस्पतिवार की देर रात शांति नगर में फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने पीछा करते हुए अपराध शाखा में तैनात उप निरीक्षक को घर के सामने गाड़ी से उतरते ही पीटा दिया। दोनों तरफ से हुई मारपीट में एसआई की वर्दी फट गई। मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए, वहीं एक आरोपी फॉर्च्यूनर लेकर फरार हो गया

अपराध शाखा में तैनात उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को ड्यूटी के बाद अपने आवास पर जा रहे थे। शांति नगर में राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज के सामने आगे जा रही फॉर्च्यूनर ने रास्ता नहीं दिया। फॉर्च्यूनर सवार तीनों युवक बार-बार गाड़ी को रोक-रोककर चला रहे थे।

किसी तरह से गाड़ी को आगे निकला तो आरोपियों ने झगड़ना शुरू कर दिया। मोबाइल में वीडियो बनाने की धमकी देते हुए उप निरीक्षक की गाड़ी की चाबी निकाल कर गाली-गलौज करने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया, तो आरोपी गाड़ी का पीछा करते हुए आवास तक पहुंच गए।

जैसे ही उप निरीक्षक गाड़ी से नीचे उतरे आरोपियों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग और उप निरीक्षक के परिजन भी मौके पर आ गए। दोनों ओर से मारपीट होने लगी। यह देखकर एक आरोपी फॉर्च्यूनर कार लेकर फरार हो गया।

दो आरोपियों को पकड़ लिया, सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस उनको थाने लेकर आई और चिकित्सकीय परीक्षण कराया। इस मारपीट में उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह और दोनों आरोपियों को भी चोट आई हैं। एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई