कार सवारों ने अपराध शाखा में तैनात उप निरीक्षक पर हमला कर दिया। घर के सामने गाड़ी से उतरते ही मारपीट शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एटा में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। बृहस्पतिवार की देर रात शांति नगर में फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने पीछा करते हुए अपराध शाखा में तैनात उप निरीक्षक को घर के सामने गाड़ी से उतरते ही पीटा दिया। दोनों तरफ से हुई मारपीट में एसआई की वर्दी फट गई। मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए, वहीं एक आरोपी फॉर्च्यूनर लेकर फरार हो गया
अपराध शाखा में तैनात उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को ड्यूटी के बाद अपने आवास पर जा रहे थे। शांति नगर में राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज के सामने आगे जा रही फॉर्च्यूनर ने रास्ता नहीं दिया। फॉर्च्यूनर सवार तीनों युवक बार-बार गाड़ी को रोक-रोककर चला रहे थे।
Author: planetnewsindia
8006478914