Roorkee: फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 12 नाबालिगों की हरकत…छात्र का अपहरण कर किया ऐसा हाल, इंस्टा पर डाला वीडियो

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 12 लड़कों ने एक छात्र का अपहरण कर दिया। इंस्टाग्राम पर जब लड़कों ने वीडियो डाला तो हर कोई दंग रह गया।

To Increase followers student beaten with a belt then video posted on Instagram Roorkee Uttarakhand News

 

ट्यूशन पढ़ने जा रहे नाबालिग छात्र का स्कूटी सवार करीब 12 लड़कों ने अपहरण कर लिया और एक सुनसान जगह ले गए। जहां पर लड़कों ने छात्र को बेल्टों और डंडों से पीटा। आरोप है कि लड़कों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुनीत राजपूत निवासी मोहल्ला सोत, रुड़की ने तहरीर देकर बताया कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। आरोप है कि रामनगर में रास्ते में अलग-अलग स्कूटी पर आए करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरन स्कूटी पर बैठाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह ले गए और यहां बेल्टों और डंडों से उसे बुरी तरह पीटा।

भीड़ जुटने के बाद भी पीटते रहे
भीड़ जुटने के बाद भी आरोपी उसे पीटते रहे। आरोपियों ने रितेन का मोबाइल भी जमीन पर पटककर तोड़ दिया और फिर फरार हो गए। आरोप है कि उक्त लड़कों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई