Jalandhar: रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी पर रखकर शराब पी रहे थे युवक, रोकने पर चला दी गोलियां, आरोपी फरार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कुछ युवक कार के ऊपर शराब रखकर पी रहे थे। एक व्यक्ति ने उन्हें रोका तो उन्होंने गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए।

Youths drinking alcohol in vehicle near Jalandhar railway station, opened fire when stopped

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात 1.30 बजे कार सवार युवकों ने गोलियां चला दी। कालिया के घर ग्रेनेड हमले के बावजूद देर रात रेलवे रोड पर नाका खाली था जिससे आरोपी भागने में कामयाब हो गए। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं है।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को करतारपुर के मनजीत सिंह ने बताया कि वह रात को स्टेशन के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ युवक कार के ऊपर शराब रखकर पी रहे थे। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए। थाना तीन की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। थाना तीन के प्रभारी ने कहा कि जांच कर रहे हैं और पीड़ित के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ किसी दर्ज कर लिया है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई