लाहौल के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते रहे, लेकिन हिमांशु ने एक छोर को संभाले रखा और रन बनाते रहे।

अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में लुहणू क्रिकेट में चल रहे मैच में लाहौल-स्पीति ने कांगड़ा को 68 रन से हरा दिया। लाहौल-स्पीति की ओर से हिमांशु ने दूसरी पारी में नाबाद शतक बनाया। मैच के तीसरे और अंतिम दिन लाहौल-स्पीति ने छह विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया। लाहौल के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते रहे, लेकिन हिमांशु ने एक छोर को संभाले रखा और रन बनाते रहे। लाहौल की दूसरी पारी 241 रन पर सिमट गई। हिमांशु 119 रन बनाकर नाबाद रहे। कांगड़ा की ओर से दूसरी पारी में अक्षित ने चार और शौर्य ने तीन विकेट चटकाए।
कांगड़ा को जीत के लिए 196 रनों की जरूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांगड़ा की टीम की शुरुआत खराब रही और बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे। लाहौल-स्पीति के गेंदबाजों ने कांगड़ा के बल्लेबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। कांगड़ा की टीम 127 रन पर सिमट गई और लाहौल-स्पीति ने मैच जीत लिया। कांगड़ा की ओर से भावेश ठाकुर ने 50 रन की पारी खेली। लाहौल-स्पीति की ओर से नमन ठाकुर ने चार और आयुष ने तीन विकेट हासिल किए।
Author: planetnewsindia
8006478914