IPL 2025 Video: अभिषेक के फिर फ्लॉप होने पर चिढ़ीं SRH की मालकिन काव्या मारन, ऐसी थी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सिर्फ अभिषेक नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के बाकी खिलाड़ियों के आउट होने पर भी काव्या का रिएक्शन वायरल हो गया है। वह नाखुश दिख रही हैं। गुजरात से हार के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।

IPL 2025: SRH owner Kavya Maran frustrated after Abhishek Sharma flop show vs GT, Watch Video of her reaction
आईपीएल 2025 में रविवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। हैदराबाद के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। ट्रेविस हेड से लेकर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन तक, नीतीश रेड्डी को छोड़कर कोई बल्लेबाज 25+ रन नहीं बना सका। यह सनराइजर्स की इस सीजन की लगातार चौथी हार रही। पिछले साल अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाली एसआरएच टीम की यह हालत देखकर हर कोई हैरान है। खुद टीम की मालकिन भी समझ नहीं पा रही हैं कि क्या हो रहा है। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक के आउट होने पर वह चिढ़ीं हुई दिख रही हैं और प्रतिक्रिया दे रही हैं।
IPL 2025: SRH owner Kavya Maran frustrated after Abhishek Sharma flop show vs GT, Watch Video of her reaction
दरअसल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कागजों पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सबसे मजबूत माना जा रहा था। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने के बाद अलग ही कहानी दिख रही है। टीम का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आ रहा है। रविवार को गुजरात के खिलाफ हेड आठ रन, ईशान किश 17 रन, अभिषेक शर्मा 18 रन, अनिकेत वर्मा 18 रन, कामिंदु मेंडिस एक रन बनाकर आउट हुए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश रेड्डी ने बनाए। उन्होंने 31 रन की पारी खेली। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 27 रन और कप्तान पैट कमिंस ने नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाए।
IPL 2025: SRH owner Kavya Maran frustrated after Abhishek Sharma flop show vs GT, Watch Video of her reaction
अभिषेक को सिराज ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। हालांकि, बड़े शॉट के प्रयास में तेवतिया को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद काव्या मारन चिढ़ीं हुई दिखीं। वह गेंद को लेकर कुछ इशारा करती दिखीं। उनकी प्रतिक्रिया कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सिर्फ अभिषेक नहीं, बाकियों के आउट होने पर भी काव्या का रिएक्शन वायरल हो गया है। वह नाखुश दिख रही हैं। गुजरात से हार के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। उसके पांच मैचों के बाद एक जीत और चार हार के साथ दो अंक हैं। सनराइजर्स का नेट रन रेट -1.629 है। दिल्ली की टीम तीन मैचों के बाद छह अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि गुजरात की टीम चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
IPL 2025: SRH owner Kavya Maran frustrated after Abhishek Sharma flop show vs GT, Watch Video of her reaction
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो गुजरात के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बनाने दिया। सिराज ने चार विकेट झटके। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। हैदराबाद की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 27 रन की पारी खेली। कप्तान कमिंस ने नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाए।

जवाब में कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी की बदौलत गुजरात ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी हुई। गुजरात ने 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की। यह सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार रही।मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो गुजरात के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बनाने दिया। सिराज ने चार विकेट झटके। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। हैदराबाद की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 27 रन की पारी खेली। कप्तान कमिंस ने नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाए।

जवाब में कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी की बदौलत गुजरात ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी हुई। गुजरात ने 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की। यह सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार रही।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई