JS University News: इन कोर्सों की डिग्रियां फर्जी, रद्द होगी मान्यता ! नोटिस हुजा जारी; जेल में हैं कुलाधिपति

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

JS University Fake Degree: शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ों का स्तर क्या रहा, इसकी जांच शुरू हो गई है। फर्जी डिग्री प्रकरण में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और रजिस्ट्रार पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अब उनके दस्तावेजों का सच तलाशा जा रहा है।

JS University Shikohabad Degrees Found Fake Chancellor in Jail Notice Issued for Document Verification
UP News In Hindi:  शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव की मुश्किलों में जिला प्रशासन के नोटिस जारी होने के बाद इजाफा हुआ है। जांच समिति अध्यक्ष ने कुलाधिपति पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एके डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद एवं भदावर डिग्री कॉलेज आगरा में नौकरी प्राप्त किए जाने के संबंध में शैक्षिक अभिलेख मांगे हैं। मंगलवार शाम पांच बजे तक सभी शैक्षिक अभिलेख एवं साक्ष्य जिला मुख्यालय दबरई पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
जांच हुई शुरू
यूनिवर्सिटी की भूमि, नक्शा, सभी कोर्सों की डिग्रियों के संबंध में जांच समेत अन्य कई बिंदुओं पर जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं राज्य उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ के अपर सचिव ने भी यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी करते हुए यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों को लखनऊ तलब किया है। गत 24 मार्च को राधाकृष्ण निवासी हीरो एजेंसी के सामने थाना बाह जनपद आगरा एवं केशवदेव चतुर्वेदी निवासी चन्द्रपुर थाना बाह जनपद आगरा, हाल निवासी 82, राधा विहार कमला नगर जनपद आगरा ने एक शिकायती पत्र जिला प्रशासन की जांच समिति को दिया था।
ये हैं आरोप
दोनों शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव ने शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन रोड स्थित एके डिग्री कॉलेज एवं भदावर विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज आगरा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की है। यह शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की जांच समिति के अध्यक्ष ने कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक को गत 28 मार्च को नोटिस जारी किया है।
दिए गए ये निर्देश
जांच समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य ने मंगलवार शाम पांच बजे तक नोटिस के जवाब के रूप में डॉ. सुकेश यादव के सभी शैक्षिक अभिलेखों एवं साक्ष्यों समेत जिला मुख्यालय दबरई स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस नोटिस का जवाब न मिलने पर जांच समिति अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई लाएगी।
planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई