पीलीभीत में बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। मिट्टी भरे डंपर से बाइक को टक्कर लग गई, जिससे मजदूर की मौत हो गई।

पीलीभीत के मझोला-सितारगंज मार्ग पर मिट्टी भरे डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे हुआ। मजदूर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
निर्माणाधीन मझोला-बिरहनी मार्ग के किनारे पर मिट्टी और रेत से पटान किया जा रहा है। उत्तराखंड क्षेत्र से मिट्टी मझोला क्षेत्र मे लाई जा रही है। बृहस्पतिवार सुबह मिट्टी भरकर ला रहा एक डंपर मझोला सितारगंज निर्माणाधीन फोरलेन पर गुलड़िया भट्टा के समीप अचानक से सड़क की विपरीत दिशा में पहुंच गया।
डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार भरतपुर न्यूरिया निवासी शिवपद (45) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भाग गया। सूचना पर मझोला चौकी पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। मृतक मजदूरी करता था। सुबह लकड़ी काटने की मजदूरी के लिए घर से निकला था।
Author: planetnewsindia
8006478914