मीरानपुर कटरा क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। सब्जी मंडी के सामने टैंकर से ई-रिक्शा को टक्कर लग गई, जिससे चालक की मौत हो गई।

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सब्जी मंडी के सामने टैंकर की टक्कर से ई रिक्शा चालक सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम कुशक निवासी सत्यपाल (38 वर्ष) रोज की तरह शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे ई रिक्शा से सब्जी लेने मीरानपुर कटरा स्थित सब्जी मंडी आ रहे थे। मंडी के सामने पहुंचने पर बरेली से शाहजहांपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर की ई रिक्शे को पीछे से टक्कर लग गई। टैंकर की जबरदस्त टक्कर से ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और ई रिक्शा चालक सत्यपाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद टैंकर को लेकर चालक शाहजहांपुर की ओर भाग गया।मौके पर सब्जी मंडी के सामने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और नेशनल हाईवे की एक साइड का यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस ने सड़क से ई रिक्शा और चालक के शव को हटवाकर यातायात व्यवस्था को चालू कराया। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914