
केंद्र सरकार के दस वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास खंड परिसर में एक विशेष मेले का आयोजन किया गया।
मंगलवार को अयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिभा कमल माहौर, बीडीओ सुरेंद्र सिंह और एडीओ पंचायत बिहारी लाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया। पशुधन प्रसार अधिकारी लीवेश गर्गाचार्य ने पशुपालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुशील प्रभाकर ने सरकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम की विशेष पहल के रूप में, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर ने बाल विकास पुष्टाहार योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। मेले में एबीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, भू प्रकाश शर्मा, सत्येंद्र सिंह, विक्की, एवं तमाम भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS