प्रेमिका अपने पिता के पास लौट गई तो प्रेमी ने फेसबुक पर दिया धमकी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सूरत की युवक से शादी करने के तीन महीने बाद ही प्रेमिका वापस – चली जाने पर युवक ने उसके – परिजनों को धमकी देने वाली पोस्ट फेसबुक पर डालकर बदनामी करने पर मामला थाने तक पहुंच गया।

चौक बाजार पुलिस सूत्रों से – मिली जानकारी के मुताबिक वेडरोड पर रहने वाले प्रकाशभाई की 21

दोनों ने शादी कर लिया, तीन महीने बाद ही युवती निराश होकर पिता के यहां लौट गई थी

वर्षीय बेटी ने वेड रोड पर मंगलमूर्ति अपार्टमेंट निवासी तथा रत्न कलाकार के तौर पर कार्य करने वाला नीलेश मफतलाल वारैया से प्रेम विवाह किया था। हालांकि, तीन महीने बाद लड़की निराश हो गई और अपने पिता के पास लौट आई। पत्नी के

चले जाने के बाद गुस्से में आए नीलेश ने फेसबुक पर परिवार को धमकी की पोस्ट लगातार रख रहा था। भाई का पक्ष लेकर आणंद में रहने वाली नीलेश की बहन रक्षीबेन बारैया ने भी फोन कर कहा कि उसका भाई जहर पीता है और अगर

उसके भाई को कुछ हुआ तो गलत केस में फंसा दिया जाएगा।

मामले ने तूल पकड़े तो आखिरकार वे चौक बाजार थाने पहुंच गए पुलिस ने दोनों भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर सब इंस्पेक्टर आर.बी. राजपूत ने आगे की जांच शुरू की है। पुलिस फिलहाल इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर इसके अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

प्रेस रिपोर्टर आशीष शुक्ला

प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई