
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में श्रावस्ती को मिला पहला स्थान,
जी हां सरकार की चाहे IGRS रैंकिंग हो या स्वास्थ्य,शिक्षा,हो राजस्व भूमि निस्तारण,हो प्रदेश में श्रावस्ती जनपद टॉप 10रैंकिंग में बरकरार है,
नतीजा जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की लग्न,मेहनत कार्य करने की शैली ही अलग है जिससे जनपद में प्रदेश स्तर पर रैंकिंग बरकरार है,
आज गोंडा में कार्यक्रम के दौरान श्रावस्ती के लाभार्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 लाख का चेक किया प्रदान,
मुख्यमंत्री का प्रदेश में सपना हो रहा साकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर,
गोंडा मेडिकल कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती जिले द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का किया अवलोकन,
थारू जनजाति द्वारा उद्यमी रोजगार गेहूं के डंठल से बुना व हस्तशिल्प देखकर सीएम ने की प्रशंसा,
मुख्यमंत्री बोले,युवा बड़े उद्यमी बनें, सरकार हर संभव मदद करेगी,
देश का युवाओं के हाथ में है भविष्य,
सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्म निर्भर बनाने का कर रही कार्य,सीएम
अंकुर मिश्र
Author: planetnewsindia
8006478914