
सने बस में पोंछने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कपड़ा भी रखा था. जब बस हिंजवड़ी के पास पहुंची तो उसने माचिस जलाई और कपड़े में आग लगा दी.”
पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे में एक प्राइवेट कंपनी की मिनी बस में आग लगने के मामले (Pune Bus Fire) में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने खुद बस में आग लगाई थी. जिसकी वजह से कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बस का ड्राइवर अपनी सैलरी में हुई कटौती से नाराज था.
ये भी पढ़ें-पुणे: हिंजेवाड़ी में टेम्पो में लगी भीषण आग, चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत और कई घायल
Author: planetnewsindia
8006478914