Weather of UP: यूपी में मौसम एक बार फिर से बदल गया है। सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हुआ। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने की खबरें हैं।

सोमवार की सुबह लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। इस बारिश से मौसम बदल गया। कई जिलों में बादलों की छाए रहने की खबर है। मौसम के इस बदलाव से तेजी से बढ़ रही गर्मी में ब्रेक लगा। राजधानी लखनऊ में सुबह छह बजे के करीब अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई। बिजली की कड़क और चमक के चमक के साथ हुई इस बारिश ने तापमान गिरा दिया है।
प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से गर्मी से मिली थी राहत
मार्च के पहले पखवाड़े में अप्रत्याशित गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। दूसरे पखवाड़े के पहले दिन रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी से अगले दो दिन तक पारे में हल्की गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है।
इसके बाद बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वा हवा फिर से मौसम में बदलाव लाएगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 21 व 22 मार्च को नमी युक्त पुरवाई के असर से उत्तर प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया व वाराणसी आदि में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।
24 मार्च से फिर से तापमान बढ़ना शुरू होगा। मार्च के आखिर में प्रदेश में लू जैसी परिस्थितियां बनने का पूर्वानुमान है। रविवार को 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी सबसे गर्म रहा। वहीं 24 डिग्री सेल्सियस के साथ लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Author: planetnewsindia
8006478914