गाजियाबाद में प्रो. केएस राणा की गिरफ्तारी के बाद से कारोबारी जगत सकते में हैं। क्योंकि खुद को हाई कमिश्नर बताने पर कारोबारियों ने उनका जगह स्वागत किया था। राणा ने भी कारोबारियों को निवेश और फूड पार्क आदि प्रोजेक्ट का सपना दिखाया था।

ओमान का हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल लेने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने आगरा निवासी प्रोफेसर केएस राणा को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बीते साल सितंबर में आगरा आने पर कई संस्थाओं से अपना सम्मान कराया था। यही नहीं, सम्मान समारोह में शहर के उद्यमियों को यह झांसा दिया था कि वह आगरा में ओमान समेत 7 खाड़ी देशों से निवेश कराएगा। आगरा में फूड पार्क खुलवाएगा।
आगरा में बीते साल 26 सितंबर को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने कथित ट्रेड कमिश्नर बनकर आए केएस राणा का स्वागत किया गया था। चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता समेत चैंबर पदाधिकारियों ने राणा का स्वागत करने के बाद उनसे आगरा के लिए उम्मीदें जताई थीं।
आगरा कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग से रिटायर्ड केएस राणा कुमायूं विश्वविद्यालय समेत चार विश्वविद्यालयों का कुलपति रह चुका है। बीते साल अगस्त में उसने दावा किया था कि पांच साल के लिए ओमान सल्तनत ने ट्रेड कमिश्नर के रूप में उसे नियुक्त किया है। इस पर शहर के संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया।
प्रोटोकॉल के साथ सभी जगह पहुंचे केएस राणा ने रिंग रोड पर महाराणा महल में हुई संगोष्ठी और समारोह में फूड पार्क बनवाने का दावा किया था। कौशांबी पुलिस के गिरफ्तार करने की खबर आगरा में जैसी ही फैली, लोग हैरत में पड़ गए। आगरा कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय और शहर के उद्यमियों में खलबली मच गई। कई उद्यमियों ने ओमान से निवेश के नाम पर केएस राणा से नजदीकियां भी कर ली थीं।
Author: planetnewsindia
8006478914