UP: खुद को बताया ओमान का हाई कमिश्नर…दिखाए बड़े-बड़े सपने, केएस राणा की गिरफ्तारी से सकते में कारोबारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गाजियाबाद में प्रो. केएस राणा की गिरफ्तारी के बाद से कारोबारी जगत सकते में हैं। क्योंकि खुद को हाई कमिश्नर बताने पर कारोबारियों ने उनका जगह स्वागत किया था। राणा ने भी कारोबारियों को निवेश और फूड पार्क आदि प्रोजेक्ट का सपना दिखाया था।

KS Rana arrested in Ghaziabad for claiming to be High Commissioner of Oman

ओमान का हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल लेने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने आगरा निवासी प्रोफेसर केएस राणा को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बीते साल सितंबर में आगरा आने पर कई संस्थाओं से अपना सम्मान कराया था। यही नहीं, सम्मान समारोह में शहर के उद्यमियों को यह झांसा दिया था कि वह आगरा में ओमान समेत 7 खाड़ी देशों से निवेश कराएगा। आगरा में फूड पार्क खुलवाएगा।

आगरा में बीते साल 26 सितंबर को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने कथित ट्रेड कमिश्नर बनकर आए केएस राणा का स्वागत किया गया था। चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता समेत चैंबर पदाधिकारियों ने राणा का स्वागत करने के बाद उनसे आगरा के लिए उम्मीदें जताई थीं।

इसी कार्यक्रम में राणा ने शहर के उद्यमियों को झांसा दिया था कि वह ओमान के ट्रेड कमिश्नर के रूप में आगरा में निवेश कराएगा। सात खाड़ी देशों की दुबई में 4-5 अक्तूबर को एक मीटिंग होने का दावा किया, जिसमें उसने सातों देशों से आगरा में निवेश पर चर्चा करने का झांसा दिया।

आगरा में नेशनल चैंबर की तरह 8 संस्थाओं ने उसका जगह जगह स्वागत सम्मान किया था। चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता का कहना है कि केएस राणा ने किसी सदस्य के जरिए अपना सम्मान समारोह कराया था। वह ट्रेड कमिश्नर नहीं है, इसकी जानकारी चैंबर को नहीं थी। राणा का सम्मान करवाने वाला वह सदस्य कौन है, इसकी जानकारी वह करा रहे हैं।

रिंग रोड के कार्यक्रम में फूड पार्क का वादा
आगरा कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग से रिटायर्ड केएस राणा कुमायूं विश्वविद्यालय समेत चार विश्वविद्यालयों का कुलपति रह चुका है। बीते साल अगस्त में उसने दावा किया था कि पांच साल के लिए ओमान सल्तनत ने ट्रेड कमिश्नर के रूप में उसे नियुक्त किया है। इस पर शहर के संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया।

प्रोटोकॉल के साथ सभी जगह पहुंचे केएस राणा ने रिंग रोड पर महाराणा महल में हुई संगोष्ठी और समारोह में फूड पार्क बनवाने का दावा किया था। कौशांबी पुलिस के गिरफ्तार करने की खबर आगरा में जैसी ही फैली, लोग हैरत में पड़ गए। आगरा कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय और शहर के उद्यमियों में खलबली मच गई। कई उद्यमियों ने ओमान से निवेश के नाम पर केएस राणा से नजदीकियां भी कर ली थीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई