Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक ने सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल खोल दी है. बलोच विद्रोहियों ने यहां पहले रेल पटरी को बम धमाके से उड़ाने के बाद गोलियां बरसाते हुए ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया. वैसे जाफर एक्स्प्रेस पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. जानें क्यों इस ट्रेन को बार-बार निशाना बनाया जाता है.

Pakistan Train Hijack Latest News: पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना की तमाम कोशिशें अब तक नाकाम साबित हुई हैं. यहां बलूचिस्तान प्रांत में बलोच विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक 16 विद्रोही मारे गए हैं. वहीं बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 30 सैनिकों को मारने का दावा किया है. इस घटना ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल खोल दी है. वैसे जाफर एक्स्प्रेस पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बलोच विद्रोहियों के अलावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी इसे कई बार निशाना बना चुके हैं.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने पिछले 20 वर्षों से पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक रखा है. शुरू में इसके हमले गुरिल्ला अटैक की तरह होते थे, यानी वे घात लगाकर हमले करते और फिर कहीं छुप जाते हैं. हालांकि 2018 के बाद से बीएलए ने आत्मघाती हमले और प्लैन्ड अटैक पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया. इसी बदलाव की पहली झलक 2018 की शरद ऋतु में देखने को मिली, जब जाफर एक्सप्रेस पर दोहरे बम विस्फोट की कोशिश की गई थी. बलूच विद्रोहियों ने वर्ष 2018 में रिमोट-कंट्रोल बम से इस ट्रेन को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि ट्रेन से करीब 200 फीट दूर रहने पर ही यह बम फट और बड़ा हादसा टल गया.
पाकिस्तान के लिए कितनी अहम यह ट्रेन
यह ट्रेन बलूचिस्तान के क्वेटा को पंजाब के पेशावर से जोड़ती है. क्वेटा में पाकिस्तानी सेना का बेस और इस कारण बड़ी संख्या में सैनिक भी इसी ट्रेन से सफर करते हैं. इसी वजह से यह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और TTP जैसे संगठनों का प्रमुख निशाना बनी रहती है. 2023 में दो महीनों के भीतर इस ट्रेन पर दो बार हमला हुआ, और वह भी लगभग एक ही स्थान पर.
19 जनवरी 2023 को बोलान जिले में ट्रेन पर बम धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 13 लोग घायल हुए और ट्रेन पटरी से उतर गई. करीब एक महीने बाद, क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन पर एक और बम हमला हुआ, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए एक बड़े धमाके में 26 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
PLANET NEWS INDIA
Author: planetnewsindia
8006478914