Ludhiana: प्रेमी के साथ पांचवीं बार भागी पत्नी…. चार बार माफ करने वाले पति ने इस बार दे दी खाैफनाक सजा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

तेजपाल की पत्नी रेनू अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। दोनों मुल्लांपुर स्थित गोशाला के पास छुप कर रहने लगे। तेजपाल को इस बात का पता चल गया था और वो इससे नाराज था। पत्नी को सबक सिखाने की मंशा से तेजपाल मुरादाबाद से रेनू और बच्चों को मिलने के बहाने आया और कत्ल करके बच्चों समेत फरार हो गया।

Woman murdered in Ludhiana

पंजाब के थाना दाखा के गांव जांगपुर में प्रवासी मजदूर तेजपाल ने अपनी पत्नी रेनू कुमारी (26) का कत्ल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। दाखा पुलिस ने कई टीम बनाकर आसपास बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर दबिश दी लेकिन तेजपाल और उसके बच्चों का सुराग नहीं लगा सकी।

मूल रूप से तेजपाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। दाखा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए लुधियाना सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। रेनू के मुंह और अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं।

मुरादाबाद में मजदूरी करता था तेजपाल

जानकारी के अनुसार रेनू कुमारी अपने दोनों बच्चों के साथ मुल्लांपुर जांगपुर लिंक सड़क पर स्थित शेलर के सामने किसान की मोटर के कोठे में मायके परिवार के साथ रहती थी। तेजपाल यूपी के मुरादाबाद में ही मजदूरी करता था। तेजपाल महीने दो महीने में पत्नी और बच्चों को मिलने आता था। करीब 15 दिन पहले रेनू शेलर में काम करने वाले एक कर्मी के साथ भाग गई थी।

दोनों मुल्लांपुर स्थित गोशाला के पास छुप कर रहने लगे। सूत्रों के अनुसार, रेनू चार बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। तेजपाल ने हर बार उसे माफ किया लेकिन 15 दिन पहले रेनू फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। तेजपाल मुरादाबाद से आ गया और रेनू के माता पिता के साथ मिलकर उसे ढूंढ लिया। रेनू वापस आ गई लेकिन इस बार तेजपाल ने उसे मार डाला।

बेटी के चरित्र पर शक करता था दामाद

रेनू कुमारी के पिता चंदरादी पासवान और मां शीला देवी ने कहा कि वह 20 साल से मुल्लांपुर में मजदूरी करते हैं। उनका दामाद तेजपाल उनकी बेटी रेनू कुमार के चरित्र पर हमेशा शक करता रहता था जिसके चलते वो हमेशा उसके साथ मारपीट करता। इसी वजह से रेनू उनके पास रहने लगी थी।

कमरे को ताला लगाकर भागा

रविवार रात को तेजपाल उनकी झुग्गी के बिल्कुल साथ वाली मोटर पर बने रिहायश वाले कमरे में पत्नी और बच्चों को लेकर सोने चला गया। परिवार को कोई शक नहीं हुआ। सोमवार सुबह जब उन्होंने मोटर वाले कमरे को बाहर से ताला लगा देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने रेनू को आवाजें लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

जब उन्होंने ताला तोड़ कर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। रेनू की लाश जमीन पर पड़ी थी और उसके मुंह पर दांतों के निशान थे। शरीर के अन्य जगहों पर भी चोट लगी थी। चंदरादी पासवान और शीला देवी ने कहा कि कत्ल करने के बाद तेजपाल अपने बेटे सनी और बेटी संध्या को साथ लेकर फरार हो गया है। उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी तेजपाल को जल्द दबोच लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार दाखा पुलिस ने रेनू कुमारी के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई