पटियाला में एनकाउंटर: बंबीहा गैंग का बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल, नशे के कारोबार में एक्टिव था आरोपी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पटियाला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से बंबीहा गैंग का बदमाश घायल हुआ है। आरोपी राजपुरा के उप्पलहेड़ी इलाके में रहने वाले एक नशा तस्कर है।

Bambiha gang member injured in police encounter in Patiala

पंजाब के पटियाला में बंबीहा गैंग के प्रमुख हथियार सप्लायर पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार देर शाम घायल हो गया। आरोपी की पहचान तेजिंदर सिंह उर्फ तेजी निवासी गांव उप्पलहेड़ी जिला पटियाला के तौर पर हुई है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस की ओर से रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस की गाड़ी पर दो गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली आरोपी के पैर के टखने में लगने से वह घायल हो गया।

एसएसपी डाॅ. नानक सिंह ने बताया कि आरोपी तेजिंदर सिंह बंबीहा गैंग से संबंधित था और मध्यप्रदेश से हथियार लाकर गैंग को सप्लाई करता था। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल आगे गैंग की ओर से पंजाब में विभिन्न वारदातों को करने में किया जाता था। एसएसपी के मुताबिक आरोपी के पास से मौके पर काफी मात्रा में नशीली गोलियां, एक रिवाॅल्वर व दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक नशा तस्करी, तीन आर्म्स एक्ट के और एक हत्या का केस है। पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी तेजिंदर सिंह बाइक पर आ रहा है। नाकाबंदी के दाैरान आरोपी को पकड़ा जा सका है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस की गाड़ी पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक बोनट और एक गाड़ी की साइड में लगी। जवाब में पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ीं। उन्होंने बताया कि पंजाब के विभिन्न थानों में पता किया जाएगा, कि आरोपी कौन से और मुकदमों में वांटेड है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई