Aligarh Airport: अलीगढ़ से लखनऊ उड़ान, जुलाई तक करना होगा इंतजार, यह है वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अलीगढ़ से लखनऊ के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली फ्लाई विंग एयरलाइन की फ्लाइट को स्थगित कर दिया गया था। 15 फरवरी 2025 से फ्लाइट शुरू होनी थी, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर काम शुरू हो गया।

Aligarh to Lucknow flights

अलीगढ़ से लखनऊ तक हवाई यात्रा की चाहत रखने वालों को अभी 15 जुलाई तक और इंतजार करना होगा। 15 जुलाई तक अलीगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली फ्लाइट शुरू नहीं होगी, क्योंकि लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर रिकारपेटिंग का काम चल रहा है। इसके चलते यहां से उड़ने वाली फ्लाइट वहां लैंड नहीं हो पा रही है।

पिछले वर्ष 24 दिसंबर को कोहरे का हवाला देते हुए अलीगढ़ से लखनऊ के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली फ्लाई विंग एयरलाइन की फ्लाइट को स्थगित कर दिया गया था। 15 फरवरी 2025 से फ्लाइट शुरू होनी थी, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर काम शुरू हो गया। फ्लाई विंग एयरलाइन के विशाल गर्ग कहते हैं कि अभी यहां की फ्लाइटें भोपाल-खजुराहो और भोपाल-रीवा रूट पर चल रही हैं।

फ्लाइंग क्लब में शामिल हुए दो नए एयरक्राफ्ट
अलीगढ़ एयरपोर्ट पर संचालित हो रहे फ्लाइंग क्लब पॉयनियर के बेड़े में दो नए एयरक्राफ्ट डायमंड डीए-40 शामिल हो गए हैं। यह चार सीटर सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट ऑस्ट्रिया में बने हुए हैं। इनकी कीमत करीब छह करोड़ रुपये बताई जा रही है।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914