सुशीला फाउंडेशन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यार्थी हुए विज्ञान प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

संविलियन विद्यालय समामई में सुशीला फाउंडेशन एवं सासनी विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मॉडल प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव वाष्र्णेय एवं डायट प्रवक्तागण राजू कुमार, अर्चना सिंह, रजनी विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश सेवा चयन बोर्ड भीष्म पाल सिंह कुशवाहा रहे।
प्रद्रर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वतीके छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पितर कर किया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि महान वैज्ञानिक भारत रत्न से सम्मानित सीवी रमन ने अट्ठाइस फरवरी के दिन ही रमन इफेक्ट को चिन्हित किया था इसीलिए अट्ठाईस फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। अठारह माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया। राजीव वार्ष्णेय ने कहा कि हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना चाहिए इस प्रकार की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों की कौशल एवं क्षमता का विकास होता है। अखिलेश प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के मॉडल्स की सराहना करते हुए सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह की प्रशंसा की। अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि विकासखंड स्तर पर पहली बार इतनी बड़ी मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई है जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया है। विद्यार्थियों ने जल चक्र, प्रदूषण, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, रेन अलार्म, हाइड्रो फार्मिंग, इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेटर, एसिड रेन, वॉटर पुरीफिकेशन मॉडल, ऑटोमेटेड मोडिफाइड ट्रैक्टर, ज्वालामुखी, प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन, स्वसन तंत्र, जड़ों के प्रकार, कंकाल तंत्र, भोजन के घटक, पौधों में पोषण, ध्वनि का संचरण, इमरजेंसी लाइट सिस्टम आदि वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया। स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्काउट और गाइड बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। जिसकी पूर्व स्काउट अधिकारी भीष्म पाल सिंह कुशवाहा ने काफी सराहना की और कहा कि स्काउटिंग जीवन का अहम हिस्सा है स्काउटिंग से ही बच्चों में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत होती है। प्राथमिक विद्यालय रूहल के विद्यार्थियों ने बिजली हम बचाएंगे शीर्षक पर नाटक प्रस्तुत किया। संविलियन विद्यालय समामई, पीएम श्री संविलियन विद्यालय बिजलीघर, नगला सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय सासनी, बिलखोरा, रुदायन प्राथमिक विद्यालय रूहल, नगला रत्ना, जरैया, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, केएल जैन इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज, विद्यापीठ इंटर कॉलेज, चैधरी प्यारेलाल इंटर कॉलेज, प्रकाश अकैडमी, केशव किरण शिक्षण संस्थान गढ़ऊआ, सिप्रस स्कूल अलीगढ़ आदि विद्यालयों से आये समस्त दो सौ अठारह प्रतिभागियों को विज्ञान प्रतिभा सम्मान 2025 देकर सम्मानित किया गया। अंत में सह समन्वयक डॉ सतना ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कपिल गुप्ता, गितांश सिंह सेंगर, शिखा अग्रवाल, रणजीत सिंह, इंदु आर्या, अमित शर्मा, यशवंत कुमार दीपक शर्मा, भावना रावत, अनीता राजपूत, सुमन कुमारी, पल्लवी चतुर्वेदी, नीलम सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रुद्रदत्त शर्मा ने की। मंच का संचालन विज्ञान शिक्षक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षिका डॉ. सतना ने संयुक्त रूप से किया।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS