मिर्जापुर में विभिन्न क्षेत्रों में दर्दनाक हादसे के बाद त्योहार की खुमारी किरकिरी हो गई। इस हादसों में कुल 20 लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

जिले में बुधवार को चार जगह सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 20 श्रद्धालु घायल हो गए। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी में बस ने कार में टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग घायल हो गए। मड़िहान के लालपुर गांव के सामने कार पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोग घायल हो गए।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार तिराहे के पास स्कार्पियो की टक्कर से ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए। वहीं, प्रयागराज के मेजा रोड के पास कार की टक्कर से ऑटो सवार नौ श्रद्धालु घायल हो गए।
हादसे में रेनुका देवी (38), शिव बालक (15), अशोक कुमार (40), सरिता विश्वकर्मा (40), मनीता (20), रीता देवी (50), अनीता तिवारी (40), लक्ष्मीना (45), बजरंगी (35), चिंता (40) और जगवंती (50) घायल हो गईं। सभी को सीएचसी मेजा भेजा गया, वहां से डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी संतोषी (22), रेखा सिंह (20), नरेश (18), शालिनी (50), विनय सिंह (24) के साथ प्रयागराज से स्नान कर घर लौट रही थीं। बुधवार को सुबह पांच बजे राजगढ़ थाना क्षेत्र के दादरा पहाड़ी गांव के पास सामने से आ रही बस ने कार में मार दी। इससे कार पलट गई और सभी लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजगढ़ में भर्ती कराया।
सोनभद्र के शिवद्वार से दर्शन कर कुछ लोग ऑटो से लौट रहे थे। नदीहार तिराहे के पास स्कार्पियो ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तेज प्रताप (32) निवासी पुरानिया, बेचन (62), पचूई (45) और अमरावती (52) निवासी कर्मा, सोनभद्र घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
मड़िहान : छत्तीसगढ़ के लखनपुर खुर्जा गांव निवासी नरेश सिंह और विजय प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। वहां से लौटते समय मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर लालपुर गांव के पास सामने से आ रही बस से बचने के चक्कर में उनकी कार कार पेड़ में टकरा गई। हादसे में नरेश सिंह और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी खुर्द गांव में बुधवार को देर शाम दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। सोनभद्र के इमलिया बाग पोखर निवासी सुजीत कुमार चौहान मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में रह रहा था। वह बाइक से अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर घर आ रहा था।
वहीं, बरकछा खुर्द निवासी कोमल अपनी पत्नी माला के साथ गोपलपुर जा रहा था। कलवारी खुर्द पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में सुजीत (38), उसका बेटा लकी (3) और दूसरी बाइक पर सवार कोमल (29) घायल हो गई।
Author: planetnewsindia
8006478914