UP Weather News: आज से पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम, तेज हवा के साथ होगी बारिश; इन जिलों में ओले गिरने का अलर्ट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

UP Weather Update: आने वाले तीन से चार दिनों तक कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

UP Weather Today: अगले तीन-चार दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत हैं। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी-तराई हिस्सों में तेज झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश की संभावना है। बारिश व बादलों की वजह से तात्कालिक तौर पर तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। कुल मिलाकर मार्च की शुरुआत सुहाने मौसम से होने वाली है।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश के जिन इलाकों में बारिश होगी, वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रह-रह कर झोंके दार हवा भी चलेगी। वहीं पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत पश्चिम के 11 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। शनिवार को भी प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की चेतावनी है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी तराई इलाकों में झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश के संकेत हैं। रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी। 

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में।

गरज-चमक संग वज्रपात की संभावना

महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई