Auraiya News: दिबियापुर कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। अगर कोई तहरीर आती है, तो जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
औरैया जिले के सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुखमपुर की मड़ैया व गांव हरतौली में दो महिलाओं ने कई घरों में लोगों से ठगी की। ठगों ने सामान दोगुना करने का झासा देकर कई घरों से लाखों के जेवर, बर्तन आदि सामान बटोर लिया। हालांकि अभी तक किसी ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है। महिलाओं का कुछ पता नहीं चला।
सहार विकासखंड की ग्राम पंचायत सुखमपुर की मड़ैया निवासी महिला लज्जावती पत्नी बाबूराम राठौर ने बताया कि वह घर के लोगों के साथ खेतों पर काम करने गई थीं। घर में बहू काजल थी। इसी दौरान दो महिलाएं घर पर आईं और सामान दोगुना कर देने का झांसा देकर उन्होंने बहू से जेवर और बर्तन ले लिए।
लाखों के जेवर और बर्तन ले गईं महिलाएं
इसी तरह गांव के ही रामप्रकाश, रानी देवी, गंगाराम व अनामिका सहित कुछ अन्य लोगों के घरों से भी महिलाएं लाखों के जेवर और बर्तन ले गईं। इसी तरह हरतौली में भी कई घरों में वारदात हुई। कुछ लोगों ने ठगी करने वाली महिलाओं की फोटो मोबाइल में कैद की है। अभी तक किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
इसी तरह गांव के ही रामप्रकाश, रानी देवी, गंगाराम व अनामिका सहित कुछ अन्य लोगों के घरों से भी महिलाएं लाखों के जेवर और बर्तन ले गईं। इसी तरह हरतौली में भी कई घरों में वारदात हुई। कुछ लोगों ने ठगी करने वाली महिलाओं की फोटो मोबाइल में कैद की है। अभी तक किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
घर का जेवर व अन्य सामान न दें
दिबियापुर कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। अगर कोई तहरीर आती है, तो जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। गांव की महिलाएं किसी के कहने पर घर का जेवर व अन्य सामान न दें और न ही उनके जाल में फंसे। अगर कोई सामान दोगुना करने की बात कहता है, तो पुलिस को सूचित करें।
दिबियापुर कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। अगर कोई तहरीर आती है, तो जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। गांव की महिलाएं किसी के कहने पर घर का जेवर व अन्य सामान न दें और न ही उनके जाल में फंसे। अगर कोई सामान दोगुना करने की बात कहता है, तो पुलिस को सूचित करें।
Author: planetnewsindia
8006478914



