Banda News: बदौसा थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र वर्मा ने बताया कि परिजन पति से आपसी कहासुनी की बात कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बांदा जिले में फोन पर पति से हुई कहासुनी से आहत महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। ससुर ने देखा तो अन्य परिजनों को जानकारी हो सकी। बदौसा थाना क्षेत्र के उतरवां गांव के मजरा फूलचंद्र का डेरा निवासी किरन (25) ने मंगलवार की देर शाम घर के कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी से साड़ी से फंदा लगा लिया। ससुर फूलचंद्र ने देखा, तो पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। ससुर के मुताबिक, किरन का पति कल्लू चार माह से पूना में रहकर कमा रहा है। बेटा-बहू शादी के बाद से अलग रह रहे हैं। एक ढाई साल की बेटी है। मंगलवार को कल्लू का फोन आया था। जिस पर दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई है। इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है
परिजन बोले- पति से हुई थी कहासुनी
मायके रानीपुर गांव से आईं किरन की मां मुन्नी देवी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। ससुर का कहना है कि इससे पहले भी तीन बार वह खुदकुशी की कोशिश कर चुकी है। बदौसा थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र वर्मा ने बताया कि परिजन पति से आपसी कहासुनी की बात कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Author: planetnewsindia
8006478914



