पाली कस्बे के भगवंतपुर निवासी एक युवती का निकाह बुधवार को था। बरात शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद से आई थी। बरात में शामिल दो युवक बरगद तिराहा पर पानी के बताशे खाने गए थे।
निकाह में शामिल होने आए दो बरातियों का गोलगप्पे (पानी के बताशे) खाने को लेकर आपस में ही विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना के समय ही दोनों को शांत करा दिया था।
पाली कस्बे के भगवंतपुर निवासी एक युवती का निकाह बुधवार को था। बरात शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद से आई थी। बरात में शामिल दो युवक बरगद तिराहा पर पानी के बताशे खाने गए थे। यहां किसी बात को लेकर दोनों युवकों के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद लगभग 10 मिनट तक दोनों युवकों के बीच आपस में मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। मारपीट की पूरी घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
Author: planetnewsindia
8006478914



