नई सड़क हिंसा: आरोपी हाजी वसी और बेटे समेत चार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, DM कोर्ट में सुनवाई के बाद हुआ आदेश

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kanpur News: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। कुल पांच लोगों के शस्त्र लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं। शस्त्र का दुरुपयोग कर समाज में भय व्याप्त करने का सभी आरोपियों के द्वारा किया गया।

कानपुर में आत्मरक्षा के लिए खरीदे गए लाइसेंसी शस्त्र का गलत प्रयोग करने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नई सड़क के आरोपी हाजी वसी समेत 5 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इसमें नई सड़क हिंसा के आरोपी रहे हाजी वसी और अब्दुल रहमान का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।

वसी के दो पिस्टल के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई की। देवकीनगर थाना नौबस्ता निवासी अजय शर्मा ने लाइसेंसी पिस्टल से घर की छत पर हवाई फायरिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त किया
इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लाइसेंस करने की रिपोर्ट डीएम कोर्ट भेजी थी। इसी तरह फत्तेपुर थाना बर्रा निवासी धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने हाईवे की सर्विस रोड शिवराजपुर पर हवाई फायरिंग करके क्षेत्र में भय फैलाने का काम किया। इनकी पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त किया गया।
हाजी वसी के दो पिस्टल के लाइसेंस कैंसिल
वहीं कानपुर नई सड़क हिंसा के आरोपी हाजी वसी निवासी चमनगंज, थाना चमनगंज के दो पिस्टल के लाइसेंस कैंसिल किए गए। दंगा फैलाने समेत अन्य अपराधों में शामिल अब्दुल रहमान निवासी चमनगंज थाना चमनगंज पर पिस्टल लाइसेंस निरस्त किया गया।
शस्त्र का दुरुपयोग किया गया
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। कुल 5 लोगों के शस्त्र लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं। शस्त्र का दुरुपयोग कर समाज में भय व्याप्त करने का सभी आरोपियों के द्वारा किया गया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई