राजौरी में आतंकी हमला: सुंदरबनी में सुरक्षाबलों ने सेक्टर को घेरा, दहशतगर्दों की तलाश जारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Security Forces conduct cordon and search operation in Sunderbani sector in Rajouri of jammu and kashmir

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुंदरबनी सेक्टर में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। वहीं, व्हाइट नाइट कॉर्प्स का कहना है कि अखनूर में भारतीय सेना के काफिले पर बुधवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी बेअसर रही और हमारे अपने सैनिकों ने तुरंत जवाब दिया। कुछ सोशल मीडिया हैंडल अपने सैनिकों के हताहत होने का झूठा दावा कर रहे हैं। यह जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना है। अपराधियों को बेअसर करने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

सुंदरबनी में सड़क किनारे घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी
राजोरी के सुंदरबनी सेक्टर में सड़क किनारे घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। हमला उस वक्त किया गया जब सेना का वाहन फाल गांव से गुजर रहा था। गोलीबारी में सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। जवानों के मुंहतोड़ जवाब देने पर आतंकी जंगल की तरफ भाग निकले। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर जंगल को खंगालना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के वाहन पर तीन से चार राउंड फायर किए। सतर्क जवानों ने फौरन मोर्चा संभाल लिया। सुंदरबनी से नौशेरा सैरी की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन रोक दिया गया। जवानों के पलटवार पर आतंकी भाग निकले। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया। सुरक्षाबलों के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस जंगल को खंगालने में जुटी है। गौरतलब है कि जंगल का ये रास्ता आतंकवादियों का पारंपरिक घुसपैठ का मार्ग माना जाता है।

सुरक्षित भागने के लिए चुना महाशिवरात्रि का दिन
सुंदरबनी के दो बड़े शिवधाम इसी क्षेत्र में हैं। प्रसिद्ध गंदेह मंदिर महज एक किमी की दूरी पर है। बुधवार को महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंदेह मंदिर पहुंचे थे। जिस तरह से आतंकियों ने गोलीबारी की उससे माना जा रहा है कि उन्होंने इस खास मौके का जानबूझकर चुनाव किया था, ताकि हमले के बाद सुरक्षित भाग सकें।

सेना ने 2018 में बीएसएफ कैंप पर हमले की साजिश की थी नाकाम
सुरक्षाबलों ने सुंदरबनी में ही मार्च 2018 में सीमा सुरक्षा बल के कैंप पर फिदाइन हमले की साजिश को नाकाम किया था। 28 मार्च को आतंकियों की सूचना पर पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। 29 मार्च को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था।

कीरी बट्टल इलाके में मंगलवार रात दिखी संदिग्ध गतिविधि
एक अन्य घटनाक्रम में मंगलवार की मध्यरात्रि के दौरान अखनूर सेक्टर के कीरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की। बुधवार सुबह व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो शाम तक जारी रहा।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई