Kanpur: निशुल्क मिलेगी टाइप-1 रोगियों को इंसुलिन, मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चलेगी विशेष ओपीडी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kanpur News: डॉ. गुप्ता ने बताया कि विभाग में अभी सभी उम्र के डायबिटीज के रोगी इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन टाइप-1 डायबिटीज के रोगियों के लिए विशेष ओपीडी की व्यवस्था की जा रही है।

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड पीजीआई में डायबिटीज टाइप-1 रोगियों को निशुल्क इंसुलिन मिलेगी। पीजीआई के इंडोक्रोनोलॉजी विभाग में टाइप-एक के रोगियों के लिए विशेष ओपीडी भी चलेगी। आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को इंसुलिन के खर्च को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इंडोक्रोनोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि अगले महीने से डायबिटीज टाइप-1 के रोगियों के लिए इंसुलिन की व्यवस्था हो जाएगी। डायबिटीज टाइप-1 के रोगियों को इंसुलिन बराबर लेनी पड़ती है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि विभाग में अभी सभी उम्र के डायबिटीज के रोगी इलाज कराने के लिए आते हैं।

रोगियों को संपूर्ण इलाज मिलेगा
लेकिन टाइप-1 डायबिटीज के रोगियों के लिए विशेष ओपीडी की व्यवस्था की जा रही है। टाइप-1 डायबिटीज बच्चों को होती है। जेनेटिक कारणों से बच्चों में इंसुलिन रिसेस्टेंस होता है। बीटा सेल कम होती हैं। अगर टाइप-1 नियमित इंसुलिन लेता रहे तो सामान्य और स्वस्थ जीवन जीता है। उन्होंने बताया कि इंसुलिन की निशुल्क व्यवस्था के साथ रोगियों की विभिन्न जांचें भी कराई जाएंगी। रोगियों को संपूर्ण इलाज मिलेगा।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई