कांबडियों की सेवा में जुटे भक्त लगाए शिविर

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

बुधवार को भोले बाबा का महाजलाभिषेक होना है। इसके लिए भकवान शिवभक्त अपने कंधों पर कांबड लाकर कांबडियां के रूप में श्री गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर चल दिए है। जो बुधवार की सुबह महाशिवरात्रि को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगें। इन कांबडियों को विश्राम देकर पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु जगह-जगह शिविर लगाए गये हैं।
सासनी में भी दर्जनों जगहों पर शिविर लगाकर कांबडियों की सेवा की जा रही है। श्री अमरनाथ सेवा मंडल सासनी द्वारा शिव भक्त कांबडियों की सेवा मुकेश श्रोती, संतोष वाष्र्णेय, खगेन्द्र शास्त्री, विट्टू अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, नरेंद्र भोले,जीतू वाष्र्णेय, अरविन्द वाष्र्णेय, प्रदीप गुप्ता आदि सेवा दे रहे हंै। वहीं हनुमान चैकी के निकट बालाजी रिसोर्ट पर कैंप लगाया गया जिसमें महेंद्र सिंह सोलंकी हरवीर सिंह तोमर, अजीत कुमार, पंकज कुमार सोलंकी, रामकिशोर सोलंकी, के अलावा अन्य लोग कांबडियों की सेवा में लगे हैं। इसके अलावा नगर पंचायत, न्यू बिजलीघर, आदि जगहों पर शिविर लगवाकर कांबडियांे की सेवा की जा रही है। सभी शिविरों में कांबडियों के स्वल्पहार की व्यवस्था के साथ उनके उपचार की भी व्यवस्था मौजूद है। वहीं प्रशासन ने भी अपने शिविर लगाकर कांबडियों को राहत दी जा रही है। वहीं एएचएफ (अखंड हिंद फौज) फोर्स के जवान यातायात व्यवस्था को संभाले हुए हैं साथ ही प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, कस्बा इंचार्ज यतेन्द्र सिंह, महिला एसआई प्राची शर्मा, एसआई युगल किशोर पाठक, मुस्तैदी से कांबडियों की सुरक्षा कमान संभाले हुए हैं। वहीं सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने प्रभारी निरीक्षक एवं भारी पुलिस बल के साथ सोमवार की देर रात में पैदल गस्त करते हुए कावड़ यात्रियों के लिए बनाए गए कावड़ शिविरों में जलपान व उपचार आदि व्यवस्थाओं को चैक किया।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई