Abdullah Azam Khan: 17 महीने बाद रिहा हुए अब्दुल्ला आजम, हरदोई जिला कारागार में थे बंद…समर्थकों की उमड़ी भीड़

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Hardoi News: हरदोई जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम की 17 महीने बाद रिहाई हो गई है। इस दौरान जिला कारागार में बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

Abdullah Azam is released after 17 months he was lodged in Hardoi district jail 43 cases are registered

17 महीने जेल में रहने के बाद सपा नेता आजम खान के पुत्र अ अब्दुल्ला आजम की रिहाई हो गई है। वो जिला कारागार में बंद थे। उनकी रिहाई के दौरान जिला कारागार के बाद बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। जेल से बाहर आते ही भारी भीड़ ने अब्दुल्ला आजम को घेर लिया।

पुलिस को उन्हें गाड़ी तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला आजम रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम को जमानत दी थी। रिहाई का परवाना पहुंचने के बाद मंगलवार दोपहर को कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उनकी रिहाई कर दी गई।.

PLANET NEWS INDIA

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई