PM Modi Bhagalpur Visit: भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में जारी करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में भागलपुर में किसानों को संबोधित करेंगे और किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांसद गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं।

Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंगिका पहुंच चुके हैं। वह किसानों को संबोधित करेंगे। इसी के साथ, किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सांसद गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय मंच साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी दीवानगी की खुद को उनका हनुमान बना दिया। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय के पानहंस के रहने वाले 44 वर्षीय श्रवण शाह की। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मौजूद हैं। इसको लेकर उनके अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला।उन्होंने बताया कि कहीं भी प्रधानमंत्री को सभा होती है, तो मैं वहां जाता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी नए भारत का नए राम हैं। उन्होंने देश की दिशा दशा को नई ऊंचाई प्रदान की है।

 

उन्होंने बताया कि पहली बार 8 अक्टूबर 2015 को मैं उनकी सभा में शामिल हुआ था। श्रवण बेगूसराय कोर्ट के निबंधन कार्यालय में मुंशी का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि वो अपने पैसे से सभी जगह जाता हैं। अगर पैसा नहीं होता है तो कर्ज लेकर जाता हूं, लेकिन उनकी हर सभा में शामिल होता हूं।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई